कुसई में कंप्यूटराइज्ड मीटर टेस्टिंग सेंटर
रांची में लगने वाले स्मार्ट मीटर के टेस्टिंग के लिए कुसई में कंप्यूटराइज्ड सेंटर बनाया गया है. सभी मीटरों को पहले इस सेंटर में टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद ही इसे कंज्यूमरों को लगाया जाएगा. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/eknath-shinde-in-jharkhand-bjp-16-angry-mlas-in-touch-with-jmm-supriyo/">झारखंडभाजपा में भी ‘एकनाथ शिंदे’, नाराज 16 विधायक झामुमो के संपर्क में: सुप्रियो
स्मार्ट मीटर का खेप रांची पहुंचा
जेबीवीएनएल ने स्मार्ट मीटर का खेप रांची पहुंच चुका है. शुरूआती चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत करीब 12 सौ मीटर मंगाए गए हैं. इसके बाद 30 हजार और मीटर मंगाए जाएंगे. सभी मीटरों की टेस्टिंग होगी. इसके बाद मीटर लगाया जाएगा.सर्वे कार्य हुआ पूरा
स्मार्ट मीटर लगाने के लिए इस कार्य को करने वाली जीनस एजेंसी ने अपना सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है. सर्वे के बाद ही यह तय किया गया है कि पहले चरण में अपर बाजार सब-डिवीजन से इसकी शुरूवात की जाए.जेबीवीएनएल के साइट के जरिए नहीं आए आवेदन
स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर जेबीवीएनएल ने आम शहरी उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान की है. अगर कोई आम उपभोक्ता अपने घर में स्मार्ट मीटर लगवाना चाहता है तो वह जेबीवीएनएल के साइट www.jbvnl.co.in में जाकर सुविधा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. प्राथमिकता के आधार पर उसके घर में जाकर स्मार्ट मीटर लगा दिया जाएगा. मगर अब तक एक भी आवेदन साइट के जरिए नहीं आए हैं. स्मार्ट मीटर लगाने के बाद कंज्यूमरों के घरों से जो मीटर खोले जाएंगे, उसे जेबीवीएनएल अपने पास रखेगा. उसकी टेस्टिंग करके गांवों में वैसे कंज्यूमरों को लगाया जाएगा, जिनके यहां मीटर नहीं है. अनमीर्टड को मीटर करने के काम में इस मीटर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-girl-hanged-herself-for-refusing-to-marry-the-groom/">धनबाद:वर पक्ष के शादी से इनकार करने पर युवती ने लगा ली फांसी
alt="" width="600" height="400" />

Leave a Comment