Ranchi: कोयला कारोबारी परर हुई गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर जांच के लिए एटीएस की टीम पहुंची है. एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में एटीएस की टीम बरियातू स्थित घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर गोलीबारी की घटना का जिम्मा लिया है. मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बिपिन मिश्रा पर हुए हमले की जिम्मेवारी लेता हूं. विपिन मिश्रा बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी. पूरे झारखंड में बिपिन मिश्रा के लिए काम करने वाले सभी - पेटी कॉन्ट्रैक्टर, सब कॉन्ट्रैक्टर और ट्रांसपोर्टर को चेतावनी है की बिपिन मिश्रा का काम बंद करो. किसी भी दूसरे गिरोह के बल पर कितना दिन काम करोगे मिश्रा... ??? गौरतलब है कि अज्ञात अपराधियों ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मार दी. यह घटना शुक्रवार को बरियातू थाना क्षेत्र के स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल के पास हुई है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए, वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा विपिन मिश्रा को मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/there-are-constant-attacks-on-religious-places-in-jharkhand-law-and-order-has-collapsed-babulal/">झारखंड
में धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हैं हमले, चरमरा चुकी है कानून-व्यवस्थाः बाबूलाल
रांची : कोयला कारोबारी पर हुई गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची ATS टीम

Leave a Comment