Ranchi : राजधानी की साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर रांची नगर निगम कितना गंभीर है, इसका मिसाल राजधानी में हुए भारत- न्यूजीलैंड टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिली. क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों ने स्टेडियम के बाहर गंदगी फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पर निगम ने विशेष अभियान चलाकर आसपास के इलाकों में त्वरित सफाई की. बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने न केवल राज्य से बल्कि देश के अन्य शहरों से भी खेल प्रेमी राजधानी पहुंचे थे. इस दौरान शहर की साफ-सफाई बनाए रखने और मैच के बाद भी शहर को स्वच्छ रखने के लिए रांची नगर निगम ने पहले से इंतजाम कर रखा था. मैच के दौरान तो स्टेडियम के बाहर का इलाका पूरी तरह से साफ-सुथरा दिखा ही, जैसे ही मैच पूरा हुआ, निगमकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ मैच के दौरान जमा हुए कचरे की सफाई की. नगर आयुक्त के निर्देश पर सफाईकर्मियों की एक विशेष टीम ने इस काम को पूरी मुस्तैदी के साथ अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें-
रविवार">https://lagatar.in/joint-kisan-morcha-meeting-will-be-held-on-singhu-border-on-sunday-many-issues-will-be-discussed/">रविवार को होगी सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, कई मुद्दों पर होगा विचार विमर्श
40,000 की भीड़ से स्टेडियम के बाहर फैली गंदगी
मैच के देखने आये करीब 40,000 से अधिक खेल प्रेमियों ने खेल का खूब लुत्फ उठाया. इसके साथ ही इन्होंने आसपास के इलाकों में गंदगी फैलाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. शनिवार सुबह से निगमकर्मियों ने स्टेडियम के आसपास के इलाकों में अभियान चलाकर सफाई का काम पूरा किया. स्टेडियम तक आने-जाने वाले सड़क मार्ग को पूरी तरह से सफाई कर दिया गया. इसे भी पढ़ें-
कोरोना">https://lagatar.in/have-taken-corona-vaccine-then-only-petrol-and-diesel-will-be-available/">कोरोना का टीका लिये हैं, तभी मिलेगा पेट्रोल-डीजल
विशेष योजना के तहत निगम ने किया सफाई का काम
रांची नगर निगम ने क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में गंदगी न दिखे, इसके लिए विशेष योजना बनायी थी. निगम ने जगह-जगह डस्टबिन रखकर स्टेडियम से निकलने वाले कचरे के निपटान का इंतजाम किया था. रांची नगर निगम की मंशा यही थी कि राजधानी में होने वाले क्रिकेट मैच जैसे इवेंट को भी लोग जीरो वेस्ट इवेंट के तौर पर याद रखें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment