Search

रांची : रिकॉर्ड रूम में चोरी के बाद पुलिस ने कई लोगों से की पूछताछ

Ranchi : रांची के रिकॉर्ड रूम में हुई चोरी की घटना की जांच जारी है. पुलिस इस घटना के बाद अब तक रिकॉर्ड रूम में अलग-अलग पदों पर कार्यरत कुमुद रंजन, ध्रुव भगत, राजेश कुमार, शशांक, इन्दर, भोला और पाडी बाबू समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग सिटी एसपी और डीएसपी खुद कर रहे हैं. पुलिस की शक की सुई जिस-जिस व्यक्ति पर जा रही है, उसका बैकग्राउंड भी खंगाला जा रहा है. हालांकि घटना के करीब एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि पुलिस जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर सकती है. दरअसल पिछले गुरुवार को रांची के जिला अभिलेखागार (रिकॉर्ड रूम) में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद रिकॉर्ड रूम इंचार्ज स्मृति कुमारी ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. घटना के बाद जब ऑफिस खोला गया तब रिकॉर्ड रूम के दोनों स्ट्रांग रूम खुले हुए थे. जिसमें कई महत्वपूर्ण लैंड रिकॉर्ड रखे हुए थे. घटना के दौरान ऑफिस का सीसीटीवी भी बंद था. इसे भी पढ़ें : जयराम">https://lagatar.in/jairams-party-announced-candidates-from-ranchi-dumka-and-dhanbad/">जयराम

की पार्टी ने रांची, दुमका और धनबाद से उम्मीदवारों का किया एलान
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp