
रांची : अनुकंपा समिति की बैठक में छह आश्रितों की नियुक्ति पर सहमति

Ranchi : समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में आज जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर की गयी अनुशंसा पर चर्चा की गयी. इसके बाद छह लोगों को नौकरी देने पर सहमति बनी. बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा स्थापना उप समाहर्ता बिवेक कुमार सुमन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए.