Search

रांचीः कृषि पदाधिकारी ने फसलों का किया मुआयना, बोले-बारिश से हुए नुकसान पर मिलेगा मुआवजा

Ranchi: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कांके के पिठोरिया क्षेत्र के किसानों की कमर टूट गई है. किसानों के खेतों में लगे सब्जियां जैसे फूलगोभी, पत्ता गोभी, धनिया पत्ता, शिमला मिर्च, टमाटर इत्यादि लगभग बर्बाद हो चुके हैं. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसे पढ़ें- RIMS:">https://lagatar.in/rims-completion-of-training-program-in-critical-care-unit-on-fungal-infections/">RIMS:

फंगल इंफेक्शन पर क्रिटिकल केयर यूनिट में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार और बीटीएम प्रदीप सरकार ने पिठोरिया क्षेत्र में लगी सब्जियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी खेतों में पहुंच कर लगी सब्जियों का निरीक्षण किया, साथ ही किसानों से भी बातचीत की. जिला कृषि पदाधिकारी ने माना कि बारिश से 70 से 80 प्रतिशत फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसे भी पढ़ें- NIA">https://lagatar.in/revealed-in-nia-investigation-abraham-tuti-carried-explosives-to-naxalites-for-killing-policemen/">NIA

जांच में खुलासा: पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए अब्राहम टूटी ने ही नक्सली तक पहुंचाया विस्फोटक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp