Search

रांची: AHPI झारखंड चेप्टर ने बन्ना गुप्ता से की मुलाकात, दिया अभ्यावेदन

Ranchi: एएचपीआई झारखंड चेप्टर के अध्यक्ष जोगेश गंभीर ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की. उनके साथ चेप्टर के सचिव डॉ राजेश कुमार, निदेशक पीआर व सोशल मीडिया एके झा, आईएमए अध्यक्ष डॉ शंभू सिंह और विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर थे. AHPI ने मंत्री से स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित चार प्रमुख मुद्दों पर अभ्यावेदन दिया. उन्होंने आयुष्मान भुगतान में देरी, सीईए, पीसीपीएनडीटी और ड्रग लाइसेंस के मामले उठाये. इसके लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का उत्पीड़न, चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ एफआईआर बंद करने, चिकित्सा सुरक्षा अधिनियम के कार्यान्वयन और कोविड अस्पतालों को भुगतान करने की मांग की. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modis-former-economic-advisor-bhalla-claims-like-a-beautiful-dream-of-mungeri-lal/">मोदी

के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने  जैसा
AHPI ने मंत्री से इन मामलों पर तत्काल विचार करने की मांग की. उन्होंने राज्य में सुचारू स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जल्द से जल्द उनका निपटान करने का अनुरोध किया. उन्होंने आयुष्मान के तत्काल भुगतान का आग्रह किया. जो कई अस्पतालों में पिछले 4-6 महीनों से लंबित है. उन्होंने कोविड अस्पतालों का भुगतान जारी करने की मांग की, जिन्हें अप्रैल 2020 में कोविड के लिए अधिग्रहित किया गया था. इसमें एनएवी जीवन अस्पताल पलामू, पारस अस्पताल रांची और रिंची अस्पताल पाकुर जैसे अस्पताल हैं. उन्होंने राज्य में चिकित्सा सुरक्षा अधिनियम के कार्यान्वयन की मांग की. बन्ना गुप्ता ने इन मुद्दों में व्यक्तिगत हस्तक्षेप का आश्वासन दिया. साथ ही समाधान का वादा किया. इसे भी पढ़ें-  पाकिस्तान">https://lagatar.in/modi-congratulated-shahbaz-the-new-pm-of-pakistan-also-gave-advice-on-terrorism/">पाकिस्तान

के नये पीएम शहबाज को मोदी की बधाई, आतंकवाद पर नसीहत भी दी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp