Search

महानगरों की तर्ज पर विकसित होगा रांची एयरपोर्ट क्षेत्र, पांच योजनाओं के लिए 34 करोड़ मंजूर

 Ranchi :  राजधानी रांची में शहर के प्रवेश द्वार एयरपोर्ट रोड,  हिनू चौक और बिरसा चौक मार्ग का विकास महानगरों की तर्ज पर होगा.  इस संबंध में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने संबंधित पांच योजनाओं के लिए 34 करोड़, 46 लाख, 32 हजार, 400 रुपये की मंजूरी दे दी है. विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको को जल्द निविदा निकाल कर क्रियान्वयन शुरू करने का निर्देश दिया है. 

Uploaded Image


 इन प्रोजेक्ट को दी गयी स्वीकृति 

 


सुगम यातायात के लिए एयरपोर्ट से हिनू चौक तक सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 10 करोड़, 42, लाख 27, हजार 100 रुपये, हार्ड एवं साफ्ट स्केप ( हरियाली पूर्ण एवं प्रकाशयुक्त सजावट ) के लिए 14 करोड़,64 लाख, 78 हजार, 800, हिनू से बिरसा चौक सड़क के सुदृढीकरण के लिए 7 करोड़, 50 लाख, 73 हजार, 200 रुपये, हार्ड एवं साफ्ट स्केप के लिए 9 करोड़, 03 लाख, 38 हजार, 800 रुपये और हिनू चौक तथा गोलंबर के विकास के लिए 3 करोड़, 42 लाख, 46 हजार, 600 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.

 


एयरपोर्ट से हिनू चौक मार्ग : ( 1.65 किमी ) वर्तमान मार्ग को यथासंभव 6 लेन बनाना, सतह नवीनीकरण,फुटपाथ, साइक्लिंग पाथ , स्मार्ट  स्ट्रीट लाइट, फ्लोरिंग पैनल,एलइडी लाइटिंग, जनजातीय कला संस्कृति पर आधारित दीवारों पर चित्रकारी, पत्थर की कलाकृतियां, झारखंड की प्राचीन कला संस्कृति पर आधारित भव्य तोरणद्वार, लैंड स्केपिंग, डिजाइनदार पेड़ पौधे, पेयजल एवं प्रसाधन,खाली स्थान पर पार्क,पार्किंग.

 


हिनू चौक से बिरसा चौक : ( 1.2 किमी ) सड़के सतहनवीनीकरण के साथ सौंदर्यीकरण, 6 लेन का निर्माण , डिवाइडर की पेड पौधो से सजावट, लैंड स्केपिंग, पेवर ब्लॉक,  फुटपाथ, साइकिल पाथ वे, सड़क के दोनो ओर छायादार वृक्ष , डिजाइनदार पौधे,आकर्षक स्ट्रीट एवं एलइडी लाइट, लैंड स्केपिंग, शौचालय .

 


हिनू चौक का आधुनिकीकरण :  कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का उन्यन, खाली स्थानो पर झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां, वर्तमान के 12 मीटर के गोलंबर को 22 मीटर तक विस्तार, लैंड स्केपिंग, आधुनिक एलइडी लाइट, रंग बिरंगे लाइट, हरियाली के लिए पेड़-पौधे

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp