Search

रांची एयरपोर्ट: पार्किंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव, जानें नई नियमावली, 10 फरवरी से होगा लागू

Ranchi: रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. 10 फरवरी से नए नियम लागू होंगे, जिसमें पार्किंग की समय सीमा और शुल्क में बदलाव किया गया है. नो पार्किंग जोन में यदि वाहन अधिक समय तक खड़ा रहता है, तो 500 रुपए का जुर्माना और अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा, केवल पिकअप और ड्रॉप की अनुमति होगी. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-relief-for-government-employees-financial-assistance-of-rs-1-crore-will-be-given-in-case-of-death-in-an-accident-during-work/">झारखंड

: सरकारी कर्मियों के लिए राहत, दुर्घटना में मौत पर मिलेगी एक करोड़ की आर्थिक सहायता

नई पार्किंग के ये होंगे नियम

- निजी वाहन: 9 मिनट तक नि:शुल्क, 9:1 मिनट से 30 मिनट तक 30 रु., 30 से 120 मिनट तक 40 रु. - वाणिज्यिक वाहन: 9:1 मिनट से अधिक होने पर 116 रु. - प्रीमियम पार्किंग: 30 मिनट तक 75 रु., 30 से 120 मिनट तक 80 रु., दो घंटे से सात घंटे तक 80 रु. व हर घंटे 10 रु. अतिरिक्त और 24 घंटे तक 240 रु. - दोपहिया: 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 10 रु., 30 से 120 मिनट तक 15 रु. - टेंपो-एसयूबी-मिनी बस: 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 60 रु., 30 से 120 मिनट तक 80 रु. - वाणिज्यिक कार: 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 93 रु., 30 से 120 मिनट तक 143 रु. - कोच-बस-ट्रक: 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 170 रु., 30 से 120 मिनट तक 250 रु. इसे भी पढ़ें -2001">https://lagatar.in/hec-gm-defrauded-1-crore-25-lakhs-by-claiming-to-be-a-2001-batch-ias-officer/">2001

बैच का IAS बताकर HEC के जीएम ने की 1 करोड़ 25 लाख की ठगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp