Search

रांची एयरपोर्टः हर बात के लिए पैसा और कुत्तों का आतंक

Ranchi : रांची एयरपोर्ट पर किसी को छोड़ने या लेने जा रहे हैं, तो अपनी सुरक्षा के इंतजाम खुद कर लें. यहां जितनी तत्परता से मिनट के हिसाब से पैसे की वसूली होती है, गाड़ी उठा लेने, गाड़ी लॉक कर देने की धमकी दी जाती है, उतनी ही तत्परता सुरक्षा और व्यवस्था में नहीं मिलती. वहां आपको कुत्ते (स्ट्रीट डॉग) दौड़ते-भागते, भौंकते, आतंक मचाते मिल जाएंगे.

 

एक नवंबर की शाम करीब पांच बजे एयरपोर्ट के बाहर (जहां से पैसेंजर अंदर जाते हैं और बाहर निकलते हैं) करीब आधा दर्जन कुत्तों ने आतंक मचा दिया. कुत्तों के इधर-उधर भागने और भौंकने की आवाज ने लोगों को आतंकित कर दिया. यह सब करीब 10 मिनट तक चलता रहा. एयरपोर्ट के कर्मचारियों व ट्रैफिक कंट्रोल करने वालों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

 

Uploaded Image

 

अब बात एयरपोर्ट पर फीस के नाम पर रुपये लेने की. आप जैसे ही गेट के भीतर जाते हैं, आपको एक परचा दे दिया जाता है. परचा में प्रवेश का मिनट व सेकंड दर्ज रहता है. आप अपने परिचित को छोड़ कर का रीसिव कर निकलने लगते हैं, तो गेट पर वाहनों की लंबी लाईन लगी मिलेगी. आपका मिनट का हिसाब बढ़ता जायेगा और हो सकता है, आपको एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने के लिए रुपये देने पड़ जायें.

 

अगर आप एयरपोर्ट पर थोड़ी देर रूकते हैं, तो माईक से एनाउंस किया जायेगा कि आपके गाड़ी को लॉक कर दिया जायेगा. फिर जुर्माना देना पड़ेगा. अब अगर आप कुछ मिनटों के लिए पार्किंग में गाड़ी लगाते हैं, तो आपको 80 रुपये देने पड़ेंगे. पैसेंजर को छोड़ने आये एक व्यक्ति ने बताया कि अगर थोड़ी देर के लिए भी गाड़ी को किनारे में लगा दीजिये, तो ये ट्रैफिक कंट्रोल के नाम पर तंग करने लगते हैं, लेकिन यहां तक कुत्ते ना पहुंचे, इसकी इन्हें चिंता ही नहीं. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp