Ranchi : आइसा ने मंगलवार को एबीवीपी के खिलाफ अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. आइसा का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार ने संघी गुंडे को पाल रखा है. भाजपा के गुंडाराज और बुलडोजर राज का नतीजा है कि एबीवीपी के गुंडे आइसा के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव को हिंसक रूप से प्रभावित करना चाहते हैं. आइसा वन नेशन वन इलेक्शन का भी विरोध कर रहा है. कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन लाने का यही मकसद है कि चुनाव में सिर्फ एक दल रहे. बाकी दलों को डरा धमकाकर, सरकारी तंत्रों एवं गुंडों का प्रयोग कर चुनावी राजनीति से उखाड़ फेंके. उसी कड़ी में भाजपा का छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में गुंडागर्दी कर आइसा के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, राज्य अध्यक्ष तरुण कुमार, विजय कुमार, सोनाली केवट, श्रृष्टि भट्टाचार्य ,अभय कुमार, रामजतन मुंडा, नीतीश मुंडा, कार्तिक प्रमाणिक, सत्यप्रकाश व उमेश रवि शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें – रांची : आजसू का मिलन समारोह, उमेश भोक्ता समेत सौकड़ों पार्टी में शामिल हुए
Leave a Reply