Search

रांची: हीरामणि जैन चैरिटेबल ट्रस्ट का अजय नाथ शाहदेव ने किया उद्घाटन

Ranchi: लोवाडीह में गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी श्रवण जैन ने अपनी माताजी की स्मृति में "हीरामणि देवी जैन मेमोरियल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट" की शुरुआत की. ट्रस्ट का उद्घाटन पूर्व उपमहापौर रांची सह झारखण्ड कांग्रेस के महासचिव अजय नाथ शाहदेव ने किया. उन्होंने कहा कि श्रवण जैन एवं उनकी धर्मपत्नी पायल जैन सामाजिक कार्य और परोपकार में हमेशा आगे रहते हैं. उनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है. इस ट्रस्ट के माध्यम से वो अपने सामाजिक कार्यों को और भी विस्तृत रूप से आगे बढ़ाएंगे. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है. ट्रस्ट की सचिव पायल जैन एवं कोषाध्यक्ष श्रवण जैन ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष मेरे पिता झूमर मल जैन हैं. इस ट्रस्ट के माध्यम से गरीब–जरूरतमंदों के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कला–संस्कृति इत्यादि के क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे. आगामी 27 अप्रैल को हमारे द्वारा 27 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा. कहा कि हमारा परिवार अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रतिबद्ध है. झारखण्ड राज्य के विकास और लोगों की भलाई के लिए हम संकल्पबद्ध हैं. इस अवसर पर ट्रस्टी अमित जैन, प्रदीप जैन, रमेश जैन, शोभा जैन, प्रेयल जैन, श्रेयल जैन, कमल जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- सारंडा">https://lagatar.in/gorkha-soldiers-deployed-in-saranda-forest-to-fight-against-naxalites/">सारंडा

जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में उतारे गये गोरखा के जवान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp