हेमंत सरकार की गलत नीतियों की वजह से युवा ठगा महसूस कर रहा – सुदेश महतो
Ranchi : आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज राज्य का युवा ठगा हुआ महसूस कर रहा है. इस अव्यवस्था को बदलने और राज्य में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हर वर्ग के युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा. इस दौरान उमेश सिंह भोक्ता ने अपने हजारों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का दामन थामा. हरमू मैदान में हजारों समर्थक जुटे एवं रैली के रूप में हरमू स्थित आजसू पार्टी कार्यालय अपने पारंपरिक वेशभूषा एवं ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे. रांची, लातेहार, चतरा, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद से सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.
इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
रांची से रामजीत गंझू, संजय गंझू, संजय प्रधान, धनेश्वर गंझू, देवानंद भोगता, प्रकाश गंझू, भीम महतो, गणेश महतो, हर्षनाथ भोगता, मनोरंजन भोगता, सेवाराम भोगता, संदीप गंझू, चंचला भोगता, संदीप भोगता, संतोष बेदिया, मोहित बेदिया, उमेश भोक्ता, रामगढ़ से चंद्रमणि देवी, लखन भोगता, उदय तुरी, बिनोद भोगता, अमित भोगता, उमेश गंझू, लोकनाथ गंझू, रामकुमार गंझू, संजय गंझू, प्रीतम गंझू, रवि भुइयां, कमलेश गंझू, पूरण गंझू, मंजीत सिंह भोगता, रंजीत सिंह भोगता, लातेहार से सत्यनारायण गंझू, प्रकाश गंझू, अमृत गंझू, संजय गंझू, चंद्रदेव गंझू, फूलचंद गंझू, समृत गंझू, अमृत खरवार, सोमनाथ गंझू, जगमोहन गंझू, जागेश्वर गंझू, दीपू गंझू, बबलू गंझू, संजय गंझू, रविन्द्र यादव, बीरेंद्र यादव, प्रमोद गंझू, सिमडेगा से संकर सिंह, कमला देवी, दिनेश प्रधान, खूंटी जिला से शूकर प्रधान,धीरज प्रधान,हजारीबाग से बलदेव गंझू, जागेश्वर गंझू, विशाल गंझू, संदीप गंझू, जिला गुमला से मंगल सिंह भोगता, भरत प्रधान, हीरा प्रधान, जीतू प्रधान, बोकारो से भोला भोगता, संजीत भोगता, सोहन भोगता, चतरा से धनेश्वर गंझू, जुगेश्वर सिंह भोगता, छोटू सिंह भोगता.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : झारखंडी भाषा व संस्कृति को बचाने के लिए एकजुट हों- जयराम
Leave a Reply