-राज्य योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आवंटन
Ranchi: वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य योजना अंतर्गत इंटर्नशिप कर रही नर्सों के छात्रवृत्ति मद में 43 लाख 72 हजार रुपये का आवंटन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह राशि के नियंत्री पदाधिकारी होंगे. जबकि राशि के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सदर अस्पताल रांची को छोड़कर संबंधित संस्थान के अधीक्षक और सदर अस्पताल रांची के लिए सिविल सर्जन रांची होंगे. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bio-medical-waste-is-being-thrown-away-keeping-the-rules-in-the-bus-stand-fear-of-infection-is-haunting/">धनबाद: बस अड्डा में नियमो को ताख पर रख फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट, सता रहा संक्रमण का डर [wpse_comments_template]
Leave a Comment