Ranchi : रांची पुलिस ने पिठौरिया-ठाकुरगांव सीमावर्ती क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर पशुओं की तस्करी का प्रयास विफल कर दिया है. पुलिस ने एक कंटेनर को जब्त करते हुए उस पर 32 पशुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. रांची के पुलिस अधिकारी ने मंगलवार की रात बताया कि एसएसपी को 22 दिसंबर की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर के मालिक और चालक पशुओं को वध करने के इरादे से ले जा रहे हैं. कंटेनर पिठौरिया की ओर से कांके होते हुए रांची शहर की ओर जा रहा है.
इसके बाद पुलिस टीम ने कंटेनर का पीछा कर बाहु चौक के समीप रोकी. तलाशी लेने पर कंटेनर में 32 पशु क्रूरतापूर्वक लोड किये हुए पाए गए. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी पकड़ा. जिसका नाम मोजीद अंसारी है. वह रांची के चान्हो का रहने वाला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment