Ranchi: अंजुमन इस्लामिया रांची का चुनाव समय पर कराने और अंजुमन के कार्यक्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने की मांग को लेकर अंजुमन बचाओ मोर्चा के बैनर तले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसकी अगुवाई समाजसेवी रमजान कुरैशी ने की. विभिन्न संगठनों ने मांग करते हुए कहा कि अंजुमन इस्लामिया रांची के मौजूदा कार्यसमिति का कार्यकाल 30 अगस्त को पूरा हो रहा है. लेकिन अंजुमन इस्लामिया रांची के बायलॉज के अनुसार अब तक वर्तमान कार्यसमिति ने इलेक्शन कंनवेनर का चयन नहीं किया है. कहा कि इससे मालूम होता है कि मौजूदा कार्यसमिति समय पर अंजुमन इस्लामिया रांची का चुनाव कराने की मंशा नहीं रखती है. चूंकि अंजुमन इस्लामिया रांची का कार्यक्षेत्र अथवा दायरा काफी बड़ा है और वोटर लिस्ट तैयार करने और मतदान संपन्न कराने में लंबा समय लगता है. ऐसे में अबतक इलेक्शन कंनवेनर का इंतेखाब नहीं करना अंजुमन इस्लामिया के बायलॉज का उल्लंघन करने जैसा है. प्रतिनिधमंडल ने मांग किया कि अंजुमन इस्लामिया रांची का कार्यक्षेत्र अथवा दायरा को वक्फ बोर्ड के माध्यम से बायलॉज के अनुसार बढ़ाया जाय. मालूम हो कि समय के साथ पिछले 35-40 वर्षों में रांची के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भौगोलिक बदलाव के साथ आबादी में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. इसलिए वक्त के साथ देही इलाकों को भी दायरा में जोड़ा जाए. अंजुमन इस्लामिया रांची के बायलॉज के तहत रांची के धुर्वा, हटिया, कांके, बरियातु, नयासराय व इसके आसपास के इलाके के गांवों को अंजुमन के दायरा में लाने का साफ प्रावधान है. इसी के मददेनजर चुनाव से पूर्व रांची जिला के ग्रामीण इलाकों को भी नुमाइंदगी प्रदान करते हुए उन्हें वोटिंग का अधिकार दिया जाए. चूंकि अंजुमन इस्लामिया रांची के कायम करने का मकसद ही वंचित और पासमांदा को मुख्यधारा से जोड़ना है. मालूम हो कि अंजुमन इस्लामिया रांची के बायलॉज में दायरा को लेकर साफ तौर पर लिखा है कि रांची जिला के किसी भी जगह की अंजुमन, वहां कि मुस्लिम आबादी की राय से इसमें शामिल हो सकती है. वर्तमान समय में नयासराय, धुर्वा, हटिया, कांके और बरियातु के आसपास के इलाके की बात करें तो इसका दायरा काफी बढ़ जाता है. धुर्वा क्षेत्र में हज्जाम से लेकर डुंडीगढ़ा और सिलादोन के गांव आते हैं. जबकि नयासराय के सपारोम से लेकर नगड़ी के गांव दायरे में आयेंगे. इसी तरह कांके के होसिर, होचर, बाढ़ु, चंदवे व उलिहातु, पीरूटोला और बरियातु के आसपास की बात करें तो केदल, बीआईटी, इरबा, ओयना, विकास और ओरमांझी तक के गांव भी दायरे में आते हैं, इसके अलावा रातु, कांठीटांड, सिमरिया आदि भी दायरे में आता है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वक्फ बोर्ड अंजुमन इस्लामिया रांची के बायलॉज के अनुसार वक्त पर चुनाव कराये और बायलॉज के अनुसार दायरे को भी बढ़ाये तकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसमें जोड़ा जा सके. प्रतिनिधिमंडल में हाजी मजहर, रमजान कुरैशी, मास्टर सिद्दीक, शमीम अख्तर, मोख्तार अंसारी, मो शकील अंसारी, अधिवक्ता नसर इमाम आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-2024-jpc-chairperson-jagdambika-pal-submits-committee-report-to-lok-sabha-speaker/">वक्फ
(संशोधन) विधेयक, 2024 : जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने समिति की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: अंजुमन इस्लामिया ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment