Ranchi : अंजुमन जाफरिया के तत्वावधान पर रविवार को रातू रोड कब्रिस्तान में पौधारोपन कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व मस्जिद ए जाफरिया के इमाम मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिजवी ने किया. उनकी देख रेख में कब्रिस्तान में करीब 50 पौधे लगाये गये. पौधों में सागवान, शिशम, आम, कटहल, अनार आदि शामिल हैं. मौलाना तहजिबुल हसन ने कहा कि आज के समय में पेड़ पौधे जीवन के अहम अंग में से एक हैं. इसलिए हर एक नागरिक को पौधा जरूर लगाना चाहिये, क्योंकि पौधे ही जीवन है, पौधे हैं, तो हरयाली है, अच्छी हरियाली से वातावरण अच्छा होता है और हम सभी को ऑक्सीजन मिलता है. इस लिये पौधे जरूर लगाने चाहिये, इन्हें लगाने के साथ इनकी अच्छी देख भाल भी जरूरी है. ताकि ये कल छायादार दरख्त में बदल सके. इसे सफल बनाने में संस्था के फराज अब्बास ने अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें -ब्रदर्स">https://lagatar.in/seminar-at-brothers-academy-students-who-were-successful-in-iit-jee-main-advanced-and-neet-gave-tips-to-new-students/">ब्रदर्स
ऐकेडमी में सेमिनार, IIT-JEE Main/Advanced और NEET में सफल रहे छात्रों ने नये छात्रों को टिप्स दिये ये रहे मौजूद
मौके पर मौलाना बाकर रजा दानिश, डॉ एसजी अब्बास, आगा जफर, शारुख रिजवी, हैदर अली, इकबाल हुसैन, आमोद अब्बास, नेहाल हुसैन, सुहैल सईद, मो नजीब, मो नसीम, मो जावेद, तबारक रजा आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-beats-rural-football-club-3-1-in-jsa-league-premier-division/">Jamshedpur
: जेएसए लीग प्रीमियर डिवीजन में टाटा स्टील ने ग्रामीण फुटबॉल क्लब को 3-1 से हराया [wpse_comments_template]
Leave a Comment