Ranchi: श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची की वार्षिक बैठक संग्रक्षक राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में श्री दुर्गा मंदिर बड़ा तालाब में सम्पन्न हुई. बैठक में वर्ष 2025 श्री रामनवमी मोहत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची के संग्रक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि श्री महावीर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ा के उस्ताद एवं खिलाड़ियों को श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. कहा कि सभी अखाड़ों के नेतृत्वकर्ता एवं उस्तादों को सम्मानित किया जाएगा. बैठक में 2024 की कमेटी को भंग कर नए कार्यकारणी की सर्व सहमति से गठन किया गया.
बैठक में सर्व सहमति से राजीव रंजन मिश्रा, संजय सेठ (सांसद), डॉ प्रदीप वर्मा (राज्यसभा सांसद), दीपक प्रकाश (राज्यसभा सांसद) एवं वरिष्ठ समाजसेवी किशोर साहू को मुख्य संग्रक्षक बनाया गया. शंकर दुबे, प्रणय कुमार, विनय सरावगी, रमेश सिंह व लंकेश सिंह को संग्रक्षक बनाया गया. गोपाल पारीक, संदीप वर्मा, रंजीत उरांव व अभिषेक कुमार को संयोजक बनाया गया.
वहीं राम अनुज सिंह को अध्यक्ष, रमेश केडिया को कार्यकारी अध्यक्ष, बंटी सिंह को मंत्री व विशाल मिश्रा, दीपू गाड़ी, नंद किशोर चांगल व मनोज शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा प्रकाश पाल, गोपाल चांगल, रंजीत चौरसिया, इंदर सिंह, राजू सिंह, मनीष कुमार व राजू पोद्दार सह-मंत्री, अरविंद सिंह को प्रचार-मंत्री, पिंटू चांगल को सह-प्रचार-मंत्री और छोटू वर्मा को उस्ताद बनाया गया. साथ ही 21 सदस्यीय कार्यसमिति की घोषणा की गई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 03/04/2024 को श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची के द्वारा राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं एवं अखाड़ाधारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा एवं उन्हें सम्मानित किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से कैलाश केसरी, राज किशोर, सुनील गुप्ता, ज्योति शंकर साहू, सोनू सिंह, विश्वजीत बोस, प्रकाश चंद्र सिन्हा व विजय कुमार सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का जंतर-मंतर में प्रदर्शन, बोले ओवैसी-वक्फ की संपत्तियों को छीनना मोदी सरकार का मकसद
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3