Ranchi: संत अल्बर्ट्स कॉलेज में वार्षिक राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ. संगोष्ठी का विषय था “आशा के तीर्थयात्री: एक नवीनीकृत दृष्टि और मिशन की ओर”, इसमें विद्वानों, शोधकर्ताओं, शिक्षकों और छात्रों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर ‘सेवार्थं’ कॉलेज द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया. इससे पहले दीप प्रज्वलन व कॉलेज के रेक्टर फादर अजय कुमार खलखो के स्वागत संबोधन से हुआ. मुख्य अतिथि सेंट जेवियर्स ऑटोनॉमस कॉलेज के प्रो. डॉ. फादर सुधीर कुमार मिंज उपस्थित हुए. इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि आशा, प्रतिबद्धता और नवीनीकरण की आवश्यकता को रेखांकित किया. उन्होंने अपने संदेश मे कहा कि स्वयं ईसा मसीह आशा के आधार स्तंभ रहे हैं. उनके शिष्यों तथा प्रारंभिक ख्रीस्तियों ने पवित्र आत्मा की प्रेरणा से इस आशा को अपने जीवन में अपनाया.
पूर्वजों ने जीवन में हताशा और संघर्ष का अनुभव किया
कलीसिया हमेशा किसी न किसी रूप में आशा की किरण बनी रही है. उसने सामाजिक उत्थान और आध्यात्मिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पूर्वजों ने जीवन में हताशा, असहायता और संघर्ष का अनुभव किया. उनकी आध्यात्मिक और सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मिशनरियों ने समर्पित होकर कार्य किया और आशा के तीर्थयात्री बने. आज भी कलीसिया पवित्र आत्मा की प्रेरणा से समाज के उत्थान और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही है. पवित्र आत्मा की पुकार को सुनते हुए हम भी प्रेम, शांति और आशा के तीर्थयात्री बनें और निःस्वार्थ सेवा के द्वारा इस मिशन को आगे बढ़ाए. उनकी गहन विचारधारा ने उपस्थित जनसमूह को नई दृष्टि और ऊर्जा से भर दिया.
द्वितीय वाटिकन महासभा के कुछ भाग, यूखरिस्तीय संस्कार आशा के प्रतीक, महिला नेतृत्व, घरेलू कलिसयाई समुदाय तथा छोटानागपुर में किये गये प्राम्भिक मिशन कर्यो पर प्रस्तुत किया गया. उनके गहन शोध पत्रों और विचारोत्तेजक प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों को विषय की व्यापक समझ प्रदान की और सार्थक चर्चा को प्रोत्साहित किया. प्रो. डॉ.फादर जॉन क्रास्टा, दिल्ली से डॉ. सिस्टर लीना फर्नांडिस एसएमआई, प्रो.डॉ. सुमन कुमार एक्का, जमशेदपुर से फादर वलेरियन लोबो, प्रो. डॉ. राजू फेलिक्स क्रास्टा और संत अन्ना मदर हाउस से सिस्टर रंजीता मिंज डीएसए ने भी संबोधित किया.
मौके पर निदेशक, सेंट अल्बर्ट्स इंस्टिट्यूट ऑफ फिलॉसफी डॉ. फादर राजू फेलिक्स क्रास्टा, फैकल्टी ऑफ थियोलॉजी अध्यक्ष प्रो. डॉ. सुमन कुमार एक्का ,फादर गुलशन मिंज और फादर आलोक टोप्पो,फादर अजय कुमार खलखो (रेक्टर), फादर एंथ्रेस सोरेंग ,फादर प्रफुल बाडा, फादर फेबियन कुल्लू समेत सैकड़ो विद्यार्थी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – भाजपा को जीत की बधाई, हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे : केजरीवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3