Search

रांची: हटिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई अवैध निर्माण ध्वस्त

Ranchi: राजधानी रांची के हटिया क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई अवैध निर्माणों को तोड़ा गया और सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाया गया. अभियान में रांची नगर निगम (RMC) की टीम के साथ जिला प्रशासन और पुलिस बल भी मौजूद रहा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/12-5.jpg">

class="size-full wp-image-1023291 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/12-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रांची को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "स्वच्छ भारत मिशन और रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को अतिक्रमण मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है. हटिया समेत अन्य इलाकों में अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई तेज की जाएगी."

व्यापारियों और स्थानीय लोगों में नाराजगी

इस कार्रवाई के दौरान कई स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों ने विरोध भी जताया. उनका कहना था कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी दुकानों को हटा दिया, जिससे उनका रोजगार प्रभावित हुआ है. वहीं, प्रशासन का दावा है कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण हटाया नहीं गया, जिसके कारण यह सख्त कदम उठाना पड़ा.

सड़कें होंगी चौड़ी, यातायात होगा सुगम

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क को चौड़ा करना और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करना है. हटिया क्षेत्र में अक्सर अवैध ठेले और दुकानें सड़क पर कब्जा कर लेती थीं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

प्रशासन की अपील

रांची नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने अवैध निर्माणों को स्वयं हटा लें, ताकि जबरन कार्रवाई से बचा जा सके. साथ ही, यह भी कहा गया है कि भविष्य में यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-photo-identity-cards-are-being-copied-election-commission-is-not-responding/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp