Search

रांचीः अर्चना ड्रीम फाउंडेशन ने मणिटोला में 50 गरीब बच्चों को बांटा स्वेटर

Ranchi : सामाजिक संस्था अर्चना ड्रीम फाउंडेशन (एडीएफ) ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत रविवार को रांची के हिनू के मिणिटोला स्थित मां मनोकामना काली मंदिर के बाहर 50 गरीब बच्चों के बीच ऊनी स्वेटर व 5 स्टार चॉकलेट वितरित किए. संस्था के अध्यक्ष विजय खन्ना ने बताया कि इस बस्ती में काफी गरीब लोग रहते हैं. इस भीषण ठंड में बच्चों को राहत देने के लिए स्वेटर बांटा गया.

 

विजय खन्ना ने बताया कि अर्चना ड्रीम फाउंडेशन झारखंड में बालिकाओं की शिक्षा व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध एक सामाजिक संस्था है. महिलाओं में साक्षरता की कमी झारखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. अर्चना ड्रीम फाउंडेशन का उद्देश्य झारखंड में लड़कियों की साक्षरता दर को मौजूदा 56% से बढ़ाने के लिए गरीब व वंचित छात्राओं को स्कूल/कॉलेज में पढ़ाई जारी रखने में मदद करना है.


 
 संस्था गरीब परिवार व असहाय बच्चियों को आर्थिक मदद देकर उन्हें शिक्षित बनाने में सहयोग कर रही है. वर्तमान में झारखंड की 50 जरूरतमंद योग्य छात्राओं को पढ़ाई में मदद कर रही है. अगले दो वर्षों में 100 छात्राओं की मदद का लक्ष्य है. छात्राओं को कक्षा आठवीं से स्नातक स्तर तक की पढ़ाई का खर्च संस्था उठा रही है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाली मेधावी छात्राओं के लिए फाउंडेशन केस-टू-केस आधार पर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए भी प्रायोजित करेगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp