Search

रांची: महाधर्माध्यक्ष ने 149 बच्चों को दिलाया दृढ़ीकरण संस्कार, कहा - प्रभु से करें प्रेम

Ranchi: रांची महाधर्मप्रांत के ख्रीस्त राजा पल्ली हेसाग में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें 149 बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया. रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसजे ने ख्रीस्त राजा पल्ली हेसाग के चर्च में 70 लड़कों और 79 लड़कियों को पवित्र विलेपन के तेल से ढृढ़ीकरण संस्कार प्रदान किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/52.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि प्रभु आत्मा की प्यास है. वे चाहते हैं कि सभी लोग शैतान के प्रपंचों से दूर रहें. सुरक्षित रहें और प्रभु से जुड़े रहें. प्रभु हमसे चाहते हैं कि हम उसे प्यार करें. उसका अनुकरण करें. उसकी शिक्षा की साक्षी बनें. महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार के माध्यम से पवित्र आत्मा हमें सोचने की शक्ति प्रदान करता है. हमें अच्छाई और बुराई को पहचानने में हमारी सहायता करता है. पवित्र आत्मा हमें बुराई से बचने में हमारी मदद करता है. इसे भी पढ़ें- 22">https://lagatar.in/congress-captured-mandar-after-22-years-shilpi-leader-tirkey-won-by-23517-votes-gangotri-said-mandate-approved/">22

साल बाद मांडर पर कांग्रेस का कब्जा, 23517 वोट से जीतीं शिल्पी नेता तिर्की, गंगोत्री बोलीं- जनादेश मंजूर
आर्चबिशप ने माता पिता को भी संदेश दिया के वे घर में अपने बच्चों को अच्छी संस्कार दें. संस्कार कार्यक्रम में ख्रीस्त राजा पल्ली हेसाग के पल्ली पुरोहित फा प्रदीप तिर्की, फा आनंद एक्का, फा लजरुस, फा फबियन, सुनील बन्डो, मेरी बन्डो, जूली, ब्र अमन एक्का,  ब्र निर्मल,  बच्चों के माता पिता, रिश्तेदार और हेसाग पल्ली के विश्वासी मौजूद थे. सभी ने दृढ़ीकरण संस्कार ले रहे बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना की. साथ ही नए जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-arrives-in-germany-on-a-two-day-visit-will-attend-the-48th-g-7-summit/">प्रधानमंत्री

मोदी दो दिन के दौरे पर जर्मनी पहुंचे, G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp