Search

रांची : नामकुम बिजली ऑफिस में हथियारबंद लुटेरों ने बोला धावा, स्टाफ को 3 घंटे बनाया बंधक

  • राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद
  • नामकुम GSS और ट्रांसमिशन सेंट्रल स्टोर में घुसे हथियारबंद अपराधी
  • कर्मचारियों को बनाया बंधक, लूट की कोशिश

Ranchi :  राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब उन्होंने बिजली विभाग के कार्यालय को भी अपना निशाना बना लिया है. ताजा मामला नामकुम स्थित ग्रिड सब स्टेशन (GSS) और ट्रांसमिशन सेंट्रल स्टोर का है, जहां सोमवार की देर रात हथियारों से लैस करीब 25 अपराधियों ने धावा बोल दिया. हथियारबंद अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात ऑपरेशनल स्टाफ और होमगार्ड जवानों को तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा और कॉपर मटेरियल, रिले सहित कई कीमती सामान चोरी करने की कोशिश की. 

Uploaded Image

 

25 की संख्या में आए थे अपराधी 

चश्मदीद कर्मचारियों के अनुसार,  रात 10:30 बजे करीब 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधी स्टोर के पिछले हिस्से से घुसे और सभी को बंधक बना लिया. अपराधि.यों ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें लगभग तीन घंटे तक बंद कमरे में कैद रखा. बदमाशों ने स्टोर रूम और GSS के ताले कटर से काट डाले और कॉपर मटेरियल, रिले जैसे कीमती उपकरण चुराने की कोशिश की. हालांकि कितना सामान ले जाया गया, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. करीब रात 1:30 बजे अपराधी सभी कर्मचारियों के मोबाइल वापस करके वहां से फरार हो गए. 

Uploaded Image

 

कर्मचारियों को जाते-जाते देकर गए धमकी 

कंट्रोल रूम के स्टाफ के अनुसार, अपराधी जाते-जाते यह धमकी भी देकर गए कि अगर किसी ने पुलिस या अधिकारियों को जानकारी दी, तो वे दोबारा लौटकर आएंगे. इससे कर्मचारियों में जबरदस्त दहशत का माहौल है.

 

सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

इस घटना के बाद न केवल बिजली विभाग की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि पुलिस की गश्ती और निगरानी व्यवस्था पर भी गंभीर चिंताएं खड़ी हो गई हैं. फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है और जांच की प्रक्रिया जारी है. 

Follow us on WhatsApp