Ranchi: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि सैनिकों के बलिदान और प्रतिबद्धता ने न केवल देश की सीमाओं की रक्षा की है बल्कि शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज की नींव भी रखी है. सेना का जीवन संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है. वे साहस, ईमानदारी और देशभक्ति के लिए सबके लिए एक प्रेरणा का अहम स्रोत है. यह रैली सिर्फ एक रैली मात्र नहीं है बल्कि यह वीरता, बलिदान और अटल विश्वास का प्रतीक है, जो हमारे पूर्व सैनिकों के त्याग को दर्शाता है. राज्यपाल शनिवार को दीपाटोली कैंट रांची में गौरवशाली भूतपूर्व सैनिक रैली कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे देश के सेना देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर सदैव मुस्तैद व चौकस रहते हैं, तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं.
इसे पढ़ें- रांचीः इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा
देश की सैन्य शक्ति पर गर्व
राज्यपाल ने कहा कि हमें अपनी देश की सैन्य शक्ति पर बहुत गर्व है. जब भी हमारे देश पर किसी भी प्रकार की विपदा आई है, सैनिकों ने बहादुरी से डटकर सामना किया है. हमारे पूर्व सैनिक साहस, अनुशासन और समर्पण की जीवंत प्रतिमूर्ति हैं. उन्होंने चुनौतियों का सामना करते हुए नि:स्वार्थ भाव से हमारे देश की सेवा की है. उन्होंने सैनिकों के परिवार के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका अटूट समर्थन वह शक्ति है जो देश के इन नायकों को ऊर्जा प्रदान करता है. पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू किया गया है. राज्यपाल ने सभी के खुशहाली की कामना की.
इसे भी पढ़ें- 11 फरवरी को भाजपा एसटी मोर्चा रांची में करेगा जनजाति सम्मेलन, कई राज्यों के प्रतिनिधि आएंगे
[wpse_comments_template]