Ranchi : तुपुदाना स्थित टेंडर हार्ट स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र अर्श कुमार ने सीबीएसई द्वारा आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25वां स्थान हासिल किया है. यह प्रतियोगिता सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें विद्यार्थी अपने मेधा कौशल का परिचय देते हैं. बता दें कि पिछले वर्ष भी टेंडर हार्ट स्कूल का प्रदर्शन आर्यभट्ट गणित चैलेंज में उत्कृष्ट रहा था. लगातार दूसरी बार सफलता हासिल करते हुए इस वर्ष भी टेंडर हार्ट के छात्र अर्श ने सीबीएसई मेधा सूची में अपना स्थान बनाया है. अर्श की इस उपलब्धि में टेंडर हार्ट के गणित शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. अर्श की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चैयरमैन सुधीर तिवारी और प्राचार्या उषा किरण झा ने बधाई दी. कहा कि अर्श की यह सफलता स्कूल के छात्रों का विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता का परिचायक है.
इसे भी पढ़ें – रांची विश्वविद्यालय : गाइड के लिए चक्कर काट रहे हैं कॉमर्स विभाग के छात्र