Search

रांची : कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा में आगजनी, फायरिंग कर फैलायी दहशत

Ranchi :   अपराधियों ने तीन हाईवा को आग के हवाले कर दिया है. यह घटना जिले के खलारी थाना क्षेत्र स्थित निर्मल महतो चौक के पास हुई है, जहां रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे हथियारबंद अपराधियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा में आगजनी की. इतना ही नहीं अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर खलारी पुलिस, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और पिपरवार पुलिस पहुंची और आग को बुझाया.

आलोक गिरोह ने दिया है घटना को अंजाम 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना को आलोक गिरोह ने अंजाम दिया है. हालांकि अभी तक किसी गिरोह या नक्सली संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है. पुलिस इस घटना में शामिल नक्सलियों और अपराधियों के ख़िलाफ़ आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp