Ranchi : दुर्गा पूजा की रौनक देखते ही बन रही है. पूजा पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की भव्य प्रतिमाएं और आकर्षक पंडाल के डिजाइन देखने के लिए लोग परिवार सहित पंडालों का रुख कर रहे हैं.
शनिवार को स्कूल-कॉलेज से लौटते छात्र-छात्राओं ने भी पूजा पंडालों का दर्शन किए. बारीकी से सजे हर पंडाल में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. पूजा पंडाल समितियों द्वारा लगाए गए विद्युत लाइट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
अलग रेलिंग और सख्त सुरक्षा इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग रेलिंग बनाई गई हैं, ताकि भीड़ के बीच किसी तरह की परेशानी न हो. प्रत्येक पूजा पंडाल में सुरक्षा कर्मी और कार्यकर्ता तैनात हैं.
सीसीटीवी कैमरे से हो रही है कड़ी निगरानी
पंडालों में दुर्गा मां के साथ शिव परिवार, मां सरस्वती, गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी स्थापित किए गए हैं.भीड़ पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. चंद्रशेखर आज़ाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से 40 सिक्योरिटी गार्ड और 32 कैमरे लगाए गए हैं.
पूजा पंडाल में अतिथियों को मिल रहा है सम्मान
दुर्गा पूजा समितियों की ओर से अतिथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. चुनरी और मां दुर्गा की प्रतिमा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया.
भक्ति गीतों से सरोबार हो रहे हैं श्रद्धालू
शहर में बने पूजा पंडाल और मां दुर्गा की शारदीय नवरात्र में शहर में भक्ति का माहौल है. सुबह से लेकर रात तक मां दुर्गा की भक्ति गीतों से सरोबार हो रहा है. एक से बढ़कर एक गीतों की धुन सुनाई दे रही है.
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति राजस्थान का महल और पंडाल के अंदर शीश महल और मनुष्य का जीवनी को दिखाया गया है. यह पंडाल करीब 40-45 लाख की लागत से तैयार की गई है.
Leave a Comment