Ranchi : राजधानी रांची में धनतेरस व दिवाली को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. धनतेरस 29 अक्टूबर को है, जबकि दिवाली व काली पूजा 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. राजधानी के कोकर, मेनरोड, चडरी, हिनू, कांके रोड सहित अन्य स्थानों पर काली पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी. पश्चिम बंगाल के कारीगर भव पूजा पंडाल बनाने में जुटे हुए हैं. चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव से पिछले 3 दिनों तक बारिश के कारण पंडालों का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ. रविवार को बारिश थमने के साथ ही कारीगर व मजदूर पंडालों के निर्माण में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं. वे पंडालों को अंतिम रूप देने में लगे हैं.
जाने किस पूजा पंडाल में कब होगी पूजा
मणिटोला, हिनू : यहां इस बार काली पूजा धूमधाम से हो रही है. भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. 31 अक्टूबर को सुबह सात बजे से मां काली की पूजा शुरू होगी. रात में 5100 दीये जलाये जाएगे. एक नवंबर को सुबह दस हजार श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
चडरी : चडरी तालाब के सामने मां काली पूजा महोत्सव मनाया जाएागा. यहां 5 लाख रुपये की लागत से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. बंगाल के कारीगर पंडाल को अंतिम रूप देने में जुट हुए है. पूजा बाद यहां जतरा लगता है.
यह भी पढ़ें : रांची: कोल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस 2024 संपन्न, देश के प्रख्यात चिकित्सक हुए शामिल
[wpse_comments_template]