Search

रांची : तापमान बढ़ते ही शहरों में बढ़ने लगी आग की घटना, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास के बगल में लगी आग

Ranchi :  गर्मी आते ही पूरे राज्य में आग की घटना में इजाफा होने लगा है. प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं आगजनी की घटना घट जा रही है. आज सुबह राजधानी में 2 जगहों पर आग लग गयी. आग पहली घटना रातू रोड़ में घटी तो वहीं दूसरी घटना हटिया लटमा जलागार कैंपस में लगी. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://english.lagatar.in/students-from-class-1-to-8-will-be-promoted-without-taking-exams-in-jharkhand-new-academic-session-will-start/44586/">झारखंड

में बिना परीक्षा दिये कक्षा 1 से 8वीं के छात्र होंगे प्रमोट, नया एकेडमिक सेशन होगा शुरू

मंत्री के आवास के बगल में लगी आग 

आज सुबह करीब 8.30 में रातू रोड स्थित मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास के बगल में आग लगी , आग की लपटे काफी तेजी से बढ़ रही थी. आग लगने की घटना दमकल विभाग और नजदीक के थाने में दी गयी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने के सामान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.  घटना स्थल पर पहुंच के दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि आगर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो भारी नुकसान हो जाता, आग से कितनी की सम्पत्ति जलकर खाक हुई इसका अंदेशा अभी नहीं लगाया गया है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://english.lagatar.in/news-of-150-percent-increase-in-imports-despite-pm-modis-vocal-for-local-appeal/44583/">पीएम

मोदी के वोकल फॉर लोकल की अपील के बावजूद 150 फीसदी आयात बढ़ने की खबर  

दकमल कर्मी आग बुझाने में जुटे 

वहीं दूसरी घटना हटिया लटमा जलागार कैंपस की है. जहां कैंपस में आग लगी है. कैंपस राइजिंग पाईप लाईन के नजदीक है. दमकल की टीम वहां भी आग बुझाने में लगी है. आग की लपटे काफी तेजी से फैल रही है. धुंआ इतना ज्यादा निकल रहा है कि आस-पास के लोगों को परेशानी हो रही है. खबर लिखे जाने तक हटिया लटमा जलागार कैंपस में आग पर काबू नहीं पाया गया है. दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे है. https://english.lagatar.in/students-from-class-1-to-8-will-be-promoted-without-taking-exams-in-jharkhand-new-academic-session-will-start/44586/

https://english.lagatar.in/god-enters-in-madhupur-by-election/44480/

https://english.lagatar.in/news-of-150-percent-increase-in-imports-despite-pm-modis-vocal-for-local-appeal/44583/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp