Search

रांची :  ASI ने दिखाई बहादुरी, युवक को गोली मारकर भाग रहे अपराधकर्मी को खदेड़ कर पकड़ा

Ranchi : लालपुर थाना क्षेत्र में न्यूक्लियस मॉल के पास रविवार की रात 8.45 बजे नशे में धूत एक युवक ने अवैध हथियार से एक अन्य युवक पर गोली चला दी. इस घटना में गुड्डू नाम का युवक घायल हो गया. जिसे रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं गोली चलाने वाला युवक राहुल सिंह हथियार लहराते हुए भगाने लगा. उसे भागता देख पीसीआर 25 में तैनात एएसआई छग्गू लाल टुडू ने बिना कोई परवाह किए उसे खदेड़ा और करीब 50 मीटर दौड़ा कर  दबोच लिया. इस दौरान उन्हें इस बात का डर नहीं हुआ कि कही आरोपी उनपर भी गोली न चला दे. इसे भी पढ़ें-तेलंगानाः">https://lagatar.in/protest-against-the-installation-of-shivajis-statue-in-nizamabad-telangana-section-144-imposed-after-tension/">तेलंगानाः

निजामाबाद में शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करने पर विरोध, तनाव के बाद धारा 144 लागू

पुलिस ने  हथियार  जब्त किया

आरोपी युवक राहुल सिंह को लालपुर थाने में रखा गया है, वहीं अवैध हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp