Search

रांची: सहायक पुलिसकर्मियों ने CM का जताया आभार, हेमंत ने विपक्ष पर षडयंत्र का लगाया आरोप

Ranchi: सहायक पुलिसकर्मियों ने CM का जताया आभार, हेमंत ने विपक्ष पर षडयंत्र का लगाया आरोप रांची: राज्यभर के सहायक पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर हेमंत सोरेन का आभार जताया. सेवा अवधि विस्तार को लेकर हेमंत सोरेन का आभार जताते हुए पुलिसकर्मी ने कहा कि वे लोग आभार जताने आए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उन उपायों को तलाश रही है, जिससे भविष्य में इनकी सेवा अवधि बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से आशान्वित है कि आने वाले समय में सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा अवधि बेहतर होगा.  विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्व की सरकार ने राज्य के युवक-युवतियों को सहायक पुलिसकर्मियों से जोड़ा. लेकिन इनके सेवा के लिए कोई नियम-कोई कानून नहीं बनाया. इससे कर्मियों के समक्ष भविष्य की चिंता बनी रही. भरोसा रखें, हमारी सरकार इनकी सेवा अवधि को बेहतर करेगी. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर उपस्थित थे. बता दें कि बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा अवधि विस्तार का निर्णय लिया गया था. इसे भी पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-partys-halla-bol-rally-rahul-told-the-public-narendra-modi-is-the-reason-for-inflation-hatred-fear-unemployment-in-the-country/">कांग्रेस

पार्टी की हल्ला बोल रैली : राहुल ने जनता को बताया, देश में महंगाई, नफरत, डर, बेरोजगारी का कारण नरेंद्र मोदी

मुख्यमंत्री ने सहायक पुलिसकर्मी से भी मांगा सुझाव

अभिनंदन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, सेवा अवधि समाप्त होते देख हमारी सरकार ने अभी विकल्प के रूप में एक साल तक समय अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसा रास्ता निकालें ताकि सहायक पुलिसकर्मियों के समय सीमा बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़े. मुख्यमंत्री ने सहायक पुलिसकर्मी से भी सेवा अवधि को लेकर सरकार को सुझाव देने का अनुरोध किया है.

विपक्ष पर हेमंत का वार

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी 1 साल की अवधि बढ़ाया गया है. बहुत जल्द नियमावली बनाकर आपकी सेवा को पक्का किया जायेगा. वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष मेरे खिलाफ जितने षड्यंत्र रचना है रच ले. सारे षड्यंत्र को विफल कर विपक्ष को बाहर धकेलूंगा. उन्होंने कहा, राज्य में लाखों लोग अनुबंध में कार्यरत हैं. सरकार की चिंता सभी कर्मियों के प्रति हैं. हेमंत ने कहा, उनके खिलाफ विपक्ष द्वारा लगाता षड़यंत्रकारी चाल बुना जा रहा है. सभी जाल एक एक कर कुतरे जाएंगे और उसी जाल में समेट कर विपक्ष को बाहर कर दिया जाएगा.   इसे भी पढ़ें-आदिवासी">https://lagatar.in/tribal-girls-alleged-rape-murder-case-ncpcr-chief-will-visit-dumka-for-investigation/">आदिवासी

लड़की के साथ कथित बलात्कार-हत्या मामला: जांच के लिए NCPCR के अध्यक्ष आएंगे दुमका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp