Search

रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में एस्ट्रोनोमी कार्यशाला

Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में एकदिवसीय एस्ट्रोनोमी कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यशाला का संचालन ‘डीजीसीए-प्रमाणित ड्रोन पायलट प्रशिक्षक एल. कार्तिकेयन और ‘खगोल अवलोकन व अंतरिक्ष विज्ञान विशेषज्ञ’ सरवन कुमार ने किया. कार्यशाला का मुख्य आकर्षण तारों का अवलोकन, ग्रहों की खोज और ब्रह्मांडीय रहस्यों की जानकारी’ रहा. छात्रों को दूरबीन से आकाश देखने और खगोलीय गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला. ‘ब्लैक होल, डार्क मैटर और एलियन जीवन की खोज’ पर हुई चर्चा ने छात्रों की जिज्ञासा बढ़ाई और उन्हें ब्रह्मांड के अनसुलझे रहस्यों को समझने की नई दृष्टि दी. कार्यशाला में ‘इंटरैक्टिव सिमुलेशन, सौर धब्बों का निरीक्षण, एयरोस्पेस और ड्रोन तकनीक’ के सत्र भी हुए, जिन्होंने सभी को रोमांचित कर दिया. प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों को अंतरिक्ष अन्वेषण को समझने व इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें –  इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन

एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp