Ranchi: भोला पांडेय गिरोह के अपराधी को झारखंड एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने रामगढ़ पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए नरूद्दीन उर्फ नुरूद्दीन हसन उर्फ चरका को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. नरूद्दीन भोला पांडेय गिरोह का सक्रिय सदस्य था. और वह कोयला कारोबारियों और व्यापारियों को जान मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग करता था. इसे भी पढ़ें-पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-hemant-government-promoted-corruption-commission-khori-babulal/">पाकुड़
: हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी को बढ़ावा दिया – बाबूलाल [wpse_comments_template]
रांचीः एटीएस ने भोला पांडेय गिरोह के अपराधी को हथियार के साथ पकड़ा

Leave a Comment