Search

रांची- बाबूलाल मरांडी ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया 63वां जन्मदिन

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपना 63 वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने संट मिखाईल नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया. बाबूलाल पिछले कई सालों से अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाते आ रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने इन बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को केक खिलाया. इन बच्चों ने बाबूलाल मरांडी को गीत गाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसे भी पढ़ें-पर्यावरणविद">https://lagatar.in/environmentalist-nitish-priyadarshi-claims-january-has-never-been-hot-for-so-long/17095/">पर्यावरणविद

नीतीश प्रियदर्शी का दावा, जनवरी कभी भी इतने लंबे समय तक नहीं रहा ‘गर्म’

बाबूलाल ने बच्चों को मिठाइयां खिलाई, दिए उपहार

बाबूलाल मरांडी ने इन बच्चों को मिठाईयां कंबल और खिलौने उपहार स्वरूप दिए. उन्होने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि जन्मदिन पर अगर वे रांची में हों तो इन बच्चों के साथ ही अपना जन्मदिन मनाएं. इन बच्चों के साथ समय गुजारना इन्हे अच्छा लगता है. ये बच्चे मजबूर हैं और देख नहीं सकते. इसलिए इन्हें और ज्यादा प्यार की जरूरत है. इस बार कोरोना के कारण बच्चे कम हैं. बच्चे भी बाबूलाल का साथ पाकर काफी खुश नजर आए.

शिबू सोरेन को भी दी शुभकामनाएं

11 जनवरी को ही जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन का भी जन्मदिन है. मरांडी ने इसे एक सुखद संयोग बताते हुए उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ की कामना करते हुए उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp