राजकुमार हेमंत सोरेन जी, सुना है मेरे संकल्प यात्रा में आपका पोल खोलने से परेशान होकर आपने तीन दिनों में अबतक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और राँची में हम पर चार अलग-अलग मुक़दमे दर्ज करवाये हैं। मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिये आपका आभारी हूँ।@JharkhandPolice">https://twitter.com/JharkhandPolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@JharkhandPolice
">https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw">@BJP4India…
@BJP4India…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August">https://twitter.com/yourBabulal/status/1694637000924819950?ref_src=twsrc%5Etfw">August
24, 2023
मरांडी पर लगाया गया है यह आरोप और धारा
सोनू तिर्की ने कांके थाना में बाबूलाल मरांडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि बाबूलाल की टिप्पणी से आदिवासी समाज को आहत करने का प्रयास किया गया है. कांके निवासी सोनू तिर्की के लिखित आवेदन पर कांके थाना पुलिस ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में सोनू तिर्की ने कहा है कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. बाबूलाल मरांडी की इन टिप्पणियों से आदिवासी समाज आहत हुआ है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कांके थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें – रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-dhoni-inaugurated-the-office-of-ranchi-district-cricket-association/">रांचीःधोनी ने किया रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन [wpse_comments_template]
Leave a Comment