Ranchi : राजस्थानी महिलाओं का लोकप्रिय पर्व बछवारस (गोवत्स द्वादशी) 20 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन गाय और बछड़े की पूजा करने से भगवान कृष्ण समेत सैकड़ों देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. परंपरा अनुसार महिलाएं व्रत रखती हैं, गेहूं से बने पकवान नहीं खाए जाते और बाजरे की रोटी, अंकुरित अनाज की कढ़ी एवं सूखी सब्जी बनाई जाएगी.
हर्षोल्लास से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
कांके रोड स्थित तिरुपति अपार्टमेंट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई गई. श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ के आवास पर कार्यक्रम आयोजित हुई. इस अवसर कृष्ण कन्हैया को आकर्षक ढंग से सजाया गया. विभिन्न प्रकार के फूलों और बैलून से श्रृंगार किया गया. मध्यरात्रि शंखनाद के बीच भगवान कृष्ण का जन्म हुआ. लड्डू गोपाल को झूले में झुलाया गया. सामूहिक आरती हुई. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ.
14 सितंबर को हिंदी साहित्य भारती की संगोष्ठी
हिंदी साहित्य भारती, रांची जिला इकाई की बैठक ईस्ट जेल रोड स्थित उड़ान आईएएस एकेडमी में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलराम पाठक ने की. बैठक में 14 सितंबर, हिंदी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
पुंदाग राधा-कृष्ण मंदिर में अन्नपूर्णा महाप्रसाद का वितरण, 20 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
पुंदाग स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार को 223वां अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद भंडारा का आयोजन हुआ. हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान राधा कृष्ण के दर्शन किए. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. इसके अलावा भजन संध्या हुई. जहां भक्तों ने ठुमके भी लगाए.
Leave a Comment