Search

Update: अनिल टाईगर की हत्या के खिलाफ रांची बंद-रांची-सिल्ली रोड व काठीटांड चौक जाम

Ranchi: भाजपा नेता अनिल टाईगर की हत्या के खिलाफ आहूत रांची बंद का असर शुरु हो गया है. भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने लगे हैं. बंद को आजसू पार्टी का भी समर्थन है. रांची बंद को देखते हुए प्रशासन ने भी मुश्तैदी बढ़ा दी है. राजधानी समेत जिले भर में सड़कों पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार है.
सुबह के करीब 7.30 बजेः भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रांची-सिल्ली रोड को जाम कर दिया है. गोंदलीपोखर के पास सड़क पर चल रहे वाहनों को रोक कर रोड को जाम कर दिया गया है.
पुलिस की टीम भी जामस्थल पर पहुंच गई है. पुलिस के पदाधिकारी सड़क जाम करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
सुबह के 8.15 बजेः भाजपा समर्थकों ने रिंगं रोड में काठीटांड़ चौक पर सड़क जाम कर दिया है. सड़क पर चल रहे वाहनों को रोक दिया है.
उल्लेखीय है कि 26 मार्च को दो अपराधियों ने कांके में भाजपा नेता अनिल टाईगर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या में शामिल एक अपराधी रोहित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल दूसरे अपराधी अमन सिंह की तलाश की जा रही है. इस हत्याकांड के खिलाफ भी भाजपा और आजसू ने 27 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया है. बंद को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने लगे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp