Search

रांची बंद : भाजपा समर्थकों ने पिस्का मोड़ से आदिवासी हॉस्टल तक टायर जला सड़कें जाम की

Ranchi :  भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बुलाये गये रांची बंद का व्यापक असर देखने को मिला. पिस्का मोड़ से लेकर आदिवासी हॉस्टल तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर और बांस-बली लगाकर सड़कें जाम की, जिससे पूरे शहर में यातायात ठप हो गया. https://twitter.com/lagatarIN/status/1905173072929300665

बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों के सहारे वाहनों की आवाजाही रोक दी और आम जनता से सहयोग की अपील की. मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली-मोहल्लों में भी जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को तुरंत रास्ता दिया, ताकि किसी भी मरीज को दिक्कत न हो. रांची बंद का असर सार्वजनिक परिवहन पर भी पड़ा. ऑटो महासंघ ने ऑटो चालकों से वाहन नहीं चलाने की अपील की, जिससे शहर में ऑटो और ई-रिक्शा पूरी तरह बंद रहे. इससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. भाजपा समर्थकों का कहना है कि जब तक टाइगर अनिल महतो की हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा. वहीं, आम जनता अचानक रांची बंद होने से असमंजस में है. पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp