Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर पर रैंप बनाने के विरोध में सिरमटोली सरना स्थल बचाओ मोर्चा ने शनिवार को रांची बंद का आह्वान किया है. इस बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग सुबह से ही सड़क पर उतर गये हैं और सड़क जाम कर दी है.
साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों में बीच सड़क पर टायर जलाकर यातायात को भी बाधित कर दिया है. ऐसे में उस सड़क से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इधर रांची बंद की वजह से राजधानी की सड़कों पर कम वाहन दिख रहे हैं. शहर में ऑटो का परिचालन बंद है. कहीं-कहीं इक्के दुक्के ऑटो नजर आ रहे हैं.
कार और मोटरसाइकिल भी कम चल रहे हैं. मेन रोड, सर्कुलर रोड, कांके रोड, हरमू रोड, कोकर रोड, बूटी मोड़ से सुजाता चौक रोड, डोरंडा, हीनू समेत अन्य इलाकों में कुछ दुकानें भी नहीं खुली हैं.
दूसरी तरफ उपद्रवियों से निपटने के लिए शहर के सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल के जवान तैनात हैं. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. साथ ही चौक-चौराहे पर तैनात जवान को ब्रीफ भी कर रहे हैं.
40 से अधिक आदिवासी संगठन और सरना समितियां शामिल
रांची बंद में 40 से अधिक आदिवासी संगठन और सरना समितियां शामिल हैं. एक दिन पहले शुक्रवार शाम मोर्चा के बैनर तले आदिवासी संगठनों ने मशाल जुलूस निकालकर लोगों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया था.
वहीं धार्मिक-सामाजिक संगठनों, दुकानदार संघों, बस-ट्रक और ऑटो रिक्शा एसोसिएशन से बंद का समर्थन करने की अपील की थी. हालांकि एंबुलेंस, अस्पताल और परीक्षा जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है.
प्रशासन की सख्त चेतावनी, तोड़फोड़ की तो होगी कड़ी कार्रवाई
रांची बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये हैं. बंद समर्थकों से निपटने के लिए सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. अलबर्ट एक्का चौक पर वाटर कैनन के साथ पुलिस के जवान तैनात है. वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है.
जिला प्रशासन ने बंद समर्थकों से अपील की है कि वे कानूनी दायरे में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएं. कानून हाथ में न लें. वहीं किसी भी व्यापारी, वाहन चालक या आम लोगों पर बंद में शामिल होने के लिए दबाव न डालें
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बंद के दौरान तोड़फोड़ और उपद्रव करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.