Search

सीएम आवास से बिरसा चौक तक पुलिस की कड़ी निगरानी, बंद का मिला-जुला असर

  • रांची बंद का मिला-जुला असर, खुले रहे बाजार, वाहनों की आवाजाही भी जारी रही
Ranchi :  शहर में शनिवार को बुलाये गये बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. सीएम आवास से लेकर बिरसा चौक तक पुलिस का कड़ा पहरा था. प्रशासन की सख्ती के कारण बंद समर्थकों को सड़क जाम करने का मौका नहीं मिला. हालांकि कुछ जगहों पर आदिवासी समाज के लोग दुकानों को बंद कराते नजर आये. राजधानी में अधिकतर बाजार खुले नजर आये. लेकिन कुछ इलाकों में दुकानों के शटर गिरे दिखे.

बंद समर्थकों को बैरिकेडिंग कर रोका गया

अरगोड़ा चौक पर कुछ महिला प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुईं और चौराहे पर धरना देने की मांग करने लगीं. लेकिन प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचने से रोक दिया. वहीं, बिरसा चौक पर बंद का कोई खास असर नहीं दिखा. आम दिनों की तरह वहां दुकानें खुलीं और वाहनों की भी आवाजाही जारी रही.

हर जगह पुलिस की कड़ी निगरानी

शहर के प्रमुख चौकों और सड़कों पर पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह सख्ती बरती गयी है और किसी को जबरन बंद कराने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-30-1.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1027733" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-30-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-31-2.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1027734" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-31-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-33-1.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1027735" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-33-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp