Ranchi: बीजेपी नेता अनिल टाइगर हत्याकांड में पकड़े गए अपराधी रोहित वर्मा ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी हैं. उसने अनिल टाईगर की हत्या की वजह के बारे में भी पुलिस को बताया है.
उल्लेखनीय है कि 26 मार्च को दिन में भाजपा नेता की हत्या कांके में कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने रोहित वर्मा को गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस की गोली लगी है. रोहित ने पुलिस को हत्या की वजह बतायी है.
इधर अनिल टाईगर की हत्या के बाद भाजपा और आजसू ने बुधवार की शाम ही 27 मार्च को रांची बंद की घोषणा की है. इसके बाद से राजधानी रांची में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित वर्मा और उसके सहयोगी का लंबे समय से अनिल टाइगर के साथ विवाद चल रहा था. इसके अलावा रोहित ने पुलिस को यह भी बताया कि अनिल टाइगर कई लोगों के हत्या की साजिश में भी शामिल था.
लोहरदगा में मारे गए अपराधी शुभम जायसवाल की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं और फरार हुए उसके साथी अमन सिंह के तलाश में छापामारी कर रही है.
उल्लेखनीय है कि बीते 14 जनवरी को लोहरदगा जिले के कुड़ू बस स्टैंड में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई थी. फायरिंग में एक कुख्यात अपराधी को गौली लगी थी. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.
मारे गए अपराधी की पहचान सुभाष जायसवाल उर्फ छोटू के रूप में हुई थी. इसका नाम रांची के पंडरा में 13 लाख रुपए की लूट और फायरिंग मामले में आया था.
अनिल टाईगर की हत्या में गिरफ्तार रोहित वर्मा, लोहरदगा में मारे गए सुभाष जायसवाल का ग़रीबी है. रोहित वर्मा को इस बात का शक था सुभाष जायसवाल की हत्या के पीछे अनिल टाइगर का हाथ था.
इस शक की वजह से ही उसने अनिल टाईगर की हत्या की प्लानिंग की. पुलिस अब गिरफ्तार रोहित वर्मा के साथी अमन सिंह की तलाश कर रही है.
सुभाष जायसवाल की हत्या के बाद से घर नहीं आया था अमन सिंह: अनिल टाईगर की हत्या में पुलिस जिस अमन सिंह की तलाश कर रही है वह पिछले ढ़ाई महीने से घर नहीं आया है.
अमन सिंह के पिता ने बताया है कि लोहरदगा में 14 जनवरी को सुभाष जायसवाल की हत्या की घटना के बाद से वह घर नहीं लौटा.
पुलिस को आशंका है कि या अमन सिंह को इस बात का डर था कहीं अनिल टाइगर उसकी भी हत्या न करा दे या फिर वह बदला लेने के लिए लगातार कोशिश कर रहा था. उसके पकड़े जाने के बाद पूरी बात स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगी.