Search

रांची : बांग्लादेशी घुसपैठ की आरोपी रॉनी मंडल ने मांगी बेल

Ranchi: बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी मूल की महिला रॉनी मंडल ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में अपनी जमानत के लिए गुहार लगाई है. उसकी याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब कोर्ट इस मामले में 14 फरवरी को सुनवाई करेगा. इस केस में अब तक चार आरोपियों रॉनी मंडल, समीर चौधरी, पिंटू हलधर और पिंकी बासु के खिलाफ ED ने PC (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दाखिल की है. जिसपर कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है. इसे भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-amit-shahs-instructions-to-security-agencies-aim-to-reduce-infiltration-to-zero/">जम्मू-कश्मीर

: अमित शाह का सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश, घुसपैठ Zero करने का लक्ष्य लेकर चलें…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp