Search

रांची: इंटरपोल की मदद से बैंक फ्रॉड का भगौड़ा गिरफ्तार

Ranchi: सीबीआई ने बैंक फ्रॉड के भगौड़े अंगद सिंह चंडोक को इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार किया है. इंटपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आलोक में उसे अमेरिका (यूएसए) से दिल्ली लाया गया. बैंक फ्रॉड के मामले में फिलहाल उसके पारिवारिक सदस्यों की तलाश है. वर्ष 2014 में हुए एक बैंक फ्रॉड के मामले में अंगद सिंह चंडोक अभियुक्त था. बैंक फ्रॉड के इस मामले में उसके पिता सुरेंद्र सिंह, मां हरलिन कौर और भाई हरसाहिब सिंह इस जालसाजी में शामिल थे. अंगद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ वर्ष 2016 में देश से भाग गया था. इसके बाद न्यायालय ने इस भगौड़ा घोषित कर दिया था. भगौड़ा घोषित करने के बाद इंटरपोल ने 2017 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. इन नोटिस के आलोक में अंगद को यूएस से दिल्ली लाया गया. दिल्ली पहुंचते ही सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब उसे न्यायिक कार्रवाई का सामना करने के लिए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -इंग्लैंड">https://lagatar.in/team-india-announced-for-england-tour-shubman-gill-takes-command-of-test-team/">इंग्लैंड

दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल के हाथों में टेस्ट टीम की कमान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp