Search

रांचीः बैंक मैनेजर ने फंदे से झूलकर दी जान, पति से चल रहा था तलाक का केस

Ranchi: बैंक मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना पुंदाग ओपी क्षेत्र के चापुटोली की है. जहां मंगलवार की शाम 40 वर्षीय अलका माधुरी बा नाम की महिला ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. महिला वर्तमान में पुंदाग ओपी अंतर्गत चापुटोली में किराये के मकान में रहती थी. वह इंडियन बैंक में मैनेजर थी. इसे पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-people-from-bihar-and-up-secretly-come-to-make-litti-chokha-and-build-houses-one-after-the-other-hemant-soren/">चाईबासा

: बिहार व यूपी के लोग गुपचुप, लिट्टी-चोखा बनाने आते हैं और तल्ला पर तल्ला मकान बना लेते हैं : हेमंत सोरेन

पति से तलाक का चल रहा है मामला

पति से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव के उतारा. इसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-mining-scam-ed-witnesss-father-files-complaint-against-bachchu-yadavs-family/">झारखंड

खनन घोटाला: ईडी गवाह के पिता ने बच्चू यादव के परिजनों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp