Ranchi : बांग्लादेश में रहने वाले एक करोड़ 40 लाख हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को बंगाली समुदाय के हजारों लोगों ने अलबर्ट एक्का चौक के सामने विरोध किया. कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले हिदुंओं को राजनीति कर वहां से भगाने का साजिश रची जा रही है. हिंदूओं को टारगेट किया जा रहा है. ताकि बांग्लादेश को छोड़कर भारत चले जाएं. बंगाली समुदाय के डॉ शिवालिक मित्रा ने कहा कि बांग्लादेश के अल्प संख्यक हिंदू महिलाओं के साथ गलत कार्य किया जा रहा है. देश के पीएम बांग्लादेश में रहने वाले हिंदूओं पर हो रहे हमला पर हस्तक्षेप करें ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जा सके.
चंदन रॉय ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदूओं का जमीन को लूटा जा रहा है. उनके व्यवसाय की दुकानों को धवस्त किया जा रहा है. करोड़ों हिंदूओं को जानबूझकर देश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. आराजा घोष ने कहा, आज शांति तरीके से विरोध कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो विरोध तेज होगा. बांग्लादेश में रहने वाले हिंदूओं को मारा जा रहा है. उनके साथ जानबूझकर अत्याचार किया जा रहा है. विशेष धर्म के लोग हिंदू महिलाओं के साथ रेप कर रहे हैं. उन्हें वहां से देश को छोड़ने के लिए मजबूर किये गया है. अत्य़ाचार को रोकने के लिए बांग्लादेश में हो रहे निर्यात होने वाले सभी सामग्री को बंद किया जाए. हिंदू धर्म के लोगों पर हमला हो रहा है. इस हमले पर अंकुश लगाया जाए.
इसे भी पढ़ें – बाउरी का सरकार पर निशाना, कहा- गाजा से प्यार और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं से तकरार
हिंदुओं को जल्द सुरक्षा मुहैया कराया जाए
बंगाली समुदाय रांची के सर्जना चौक के सामने एकजुट हुए. वहां से पैदल मार्च करते हुए शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे, जहां विरोध मार्च सभा में तब्दिल हो गया. महिला पुरूषों के हाथों में तख्तियां थी. जिस पर लिखा था – बांग्लादेश में रहने वाले हिंदूओं को सुरक्षा मुहैया कराया जाए, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार करना बंद करो. मौके पर अमित कुमार दास, अरूक चतुर्वेदी, एके चद्रा, सौरभ चक्रवर्ती, संदीप बोस, पीके चौधरी, उतम कुमार, संकर रक्षित समेत समुदाय के हजारों महिला व पुरूष शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – हजारों हिंदू सड़कों पर उतरे, कहा, हम शरणार्थी नहीं… बांग्लादेश के नागरिक हैं… अमेरिका, कनाडा में भी प्रदर्शन
Leave a Reply