Search

रांचीः इंटरमीडिएट कला में राइन स्कूल का बेहतर प्रदर्शन

Ranchi: जैक बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें राइन स्कूल की 27 छात्राओं ने परीक्षा लिखी और 22 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की और 5 ने द्वितीय श्रेणी हासिल किया. विद्यालय का परिणाम 100% रहा. प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का नाम निम्नलिखित है. 1) गुलफशा परवीन 80.4% 2) हीना परवीन - 71.6% 3) अरीबा परवीन -68.2% विद्यालय की प्रिंसिपल फरहीन नाज और सचिव मोहम्मद हसनैन ने शिक्षिकाओं और छात्राओं को बधाई दी. जमीअतुल राइन के सदर हाजी फिरोज ने छात्राओं और शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं की मेहनत का परिणाम है कि विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ और आगे भी ये जारी रहेगा. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp