Search

रांची: उत्पाद विभाग की दुकानों से शराब उठाव पर बिल नहीं मिल रहा, बार एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने की बैठक

Ranchi :  झारखंड बार एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने हिनू स्थित हॉटलिप्स रेस्टोरेंट में अपने सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से आगामी चेंबर चुनाव और उत्पाद विभाग की दुकानों से शराब के उठाव पर बिल नही मिलने के मुद्दे पर चर्चा हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि रांची में 50 से ज्यादा बार हैं और व्यवसाय से काफी लोग जुड़े हुए हैं, पर चैंबर हमेशा से हमें अनदेखी करता आया है, हमारी समस्याओं के प्रति भी उनका ध्यान बार-बार आकृष्ट कराने पर वो बात करते हैं और उचित फोरम में उठाते हैं, जबकि इस ओर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें–हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-bjpmen-burnt-cms-effigy/">हजारीबाग:

भाजपाइयों ने फूंका सीएम का पुतला

डिजिटल से भुगतान की मिले अनुमति

उन्होनें आगे कहा कि दूसरी ओर उत्पाद विभाग के दुकानों द्वारा शराब की खरीद पर बार वालों को कोई भी बिल/इनवॉइस नही दिया जा रहा. कुछ जिलों में सिर्फ परमिट के पीछे हाथ से लिख दिया जाता है और 1% टीसीएस भी वैसे ही काट लिया जा रहा. जो कही से भी उचित नही प्रतीत होता है. मुख्य विषय है कैश में शराब की क्रय करना. हमे चेक से या ऑनलाइन ट्रांसफर से भुगतान करने की छूट नही दी गई है. जब केंद्र सरकार डिजिटल भुगतान पर जोर दे रही तो हमारे राज्य में कैश ट्रांजेक्शन पर जोर क्यों? यह पूरी तरह से गलत है और इससे व्यवसायियों का काफी समय बर्बाद होता है. इसे भी पढ़ें–HEC">https://lagatar.in/hec-should-be-revived-intuc-leader-wrote-letter-to-pm/">HEC

का हो पुनरुद्धार, इंटक नेता ने पीएम को लिखा पत्र

ज्यादातर शराब के ब्रांड्स उपलब्ध नहीं

दूसरी ओर जब से सरकारी दुकानों से शराब संचालित हो रही है, तब से ज्यादातर शराब के ब्रांड्स उपलब्ध ही नहीं हो पा रहे हैं. वैसे शराब के ब्रांड्स जो बार मे ज्यादा बिकते है, वही अनुपलब्ध होने के कारण एक अलग समस्या से वे लोग जूझ रहे हैं. इंडियन मेड फॉरेन लिकर के साथ ही फॉरेन मेड फॉरेन शराब पिछले काफी महीनों से अनुपलब्ध है. इसके कारण बार मे बिक्री भी घट गई है. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन कुमार, उपाध्यक्ष अर्पण यादव, महासचिव सुबोध जायसवाल, प्रवक्ता अनित सिंह समेत रांची एवं अन्य जिले के कई बार व्यवसायी मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp