Search

रांची: बिशप ने कराया 72 बच्चों का दृढ़करण संस्कार

Ranchi : रांची संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च में बुधवार को 72 लोगों का दृढ़ संस्कार किया गया. इसमें 35 बालक और 37 बालिका शामिल हुई. मुख्य अतिथि सीएनआई चर्च के बिशप बीबी बास्के उपस्थित हुए.चर्च कलिसियाओ ने बिशप का जोरदार तरीके से स्वागत किया. पुरोहित डेविड की अगुआई में परमेश्वर की अराधना से शुरू की गई. पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित कर बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना की गई. इस अवसर पर बिशप ने दृढ़ संस्कार पाने वाले पवित्र आत्मा के दान और फलों के बारे में बताया.पवित्र आत्मा के आनंद, प्रेम मेल,धीरज,कृपा,भलाई संयम, विश्वास और नम्रता का संदेश दिया और कहा कि हमारा ईश्वर एक है, वह परमेश्वर है. उनके प्रेम की घनिष्ठता काफी मजबूत है. हम सभी एक परिवार हैं. क्योंकि हम सब एक ही उद्देश्य से जमा होते हैं. प्रस्तुति जस्टिन भुईया ने दिया और बताया कि रांची के अलग-अलग जिले के बच्चे शामिल हुए. पेरिस से आए 30 पुरोहित की अगुवाई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके लिए सभी बच्चों को 30 दिन तक दृढ़ संस्कार क्लास दिया गया था. उसमें कलिसियाओं के मूल विश्वास,सिद्धातों के संबंधों की शिक्षा दी गई थी. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-drug-problem-is-continuously-increasing-in-punjab-bjp-will-change-the-constitution-if-it-comes-to-power/">राहुल

गांधी ने कहा, पंजाब में नशे की समस्या लगातार बढ़ रही है, भाजपा सत्ता में आयी तो  संविधान बदल देगी

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर पुरोहित विकास कुजूर,सामुएल भुईया,जोलजस कुजूर,अनिल कुमार,ग्लोरियन डहंगा,एस पूर्ति,एमानुएल भुईया, ग्लोरियनडहंगा ,जोलजस कुजूर, निकोदिन मरांडी समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/it-is-certain-that-india-alliance-government-will-be-formed-in-delhi-work-will-be-done-to-hammer-the-last-nail-in-santhal-kalpana-soren/">दिल्ली

में इंडिया अलायंस की सरकार बनना तय, संथाल में होगा आखिरी कील ठोकने का काम : कल्पना सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp