बेरोजगारी पर कांग्रेस का Black Friday, काले कपड़े पहन कांग्रेसी सांसदों ने मार्च निकाला, पुलिस ने रोका, राहुल गांधी हिरासत में https://www.youtube.com/watch?v=pvaOqEtsEmY
जानें क्या कहा बीजेपी नेताओं ने
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश आजादी की पचहत्तरवीं सालगिरह मना रहा है. भाजपा ने देश की जनता के दिल में देशभक्ती की भावना जगाने के लिए तिरंगा यात्रा निकालने और घर-घर तिरंगा अभियान शुरू किया है. इसके तहत सभी लोगों से अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की जा रही है. विधायक नारायण दास ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी की वेदी को चूम लिया था, तब जाकर देश आजाद हुआ था. उसी आजादी का प्रतीक यह तिरंगा है. इसलिए भाजपा लोगों से अपील करता है कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लगाकर देशभक्ति की भावना को उजागर करें. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि अमर बलिदानियों को नमन करने के लिए पूरा राज्य देश के साथ खड़ा है. नवीन जायसवाल ने कहा कि तिरंगा के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी गई. भाजपा की अपील है कि घर-घर तिरंगा लगे, क्योंकि यह हमारी आन-बान और शान है. विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि तिरंगा हमारे गौरव का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से अपील की 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लगाकर देशभक्ति की भावना को उजागर करें. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-congresss-raj-bhavan-march-rajesh-thakur-detained-mla-deepika-pandey-singh/">BIGBREAKING : कांग्रेस का राजभवन मार्च, हिरासत में लिये गये राजेश ठाकुर, विधायक दीपिका पांडे सिंह [wpse_comments_template]

Leave a Comment