Search

रांची : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस

Ranchi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले में 26 पर्यटकों और दो स्थानीय नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस जघन्य वारदात के विरोध में भारतीय जनता पार्टी, बर्फानी ग्रुप, राष्ट्रीय युवा शक्ति तथा कई सामाजिक संगठनों ने बुधवार को रांची में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही विरोध में मशाल जुलूस निकाला. जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शुरू हुआ यह मशाल जुलूस कचहरी चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पर समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारियों के हाथों में जलती हुई मशालें थीं और देशद्रोहियों के खिलाफ नारे गूंज रहे थे. पूरे माहौल में गुस्सा और आक्रोश साफ झलक रहा था. प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक एवं कठोर कार्रवाई की मांग की. इस विरोध कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल और राज्य मंत्री संजय सेठ समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए. नेताओं ने कहा कि यह हमला केवल मासूम नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है और ऐसी घटनाएं अब देश किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है, जब देश के भीतर और बाहर मौजूद आतंकी ताकतों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को आक्रोशित और एकजुट कर दिया है. इसे भी पढ़ें - पहलगाम">https://lagatar.in/pahalgam-terrorist-attack-10-thousand-hotel-bookings-cancelled-train-for-tourists/">पहलगाम

आतंकी हमला, 10 हजार होटल बुकिंग कैंसल,पर्यटकों के लिए ट्रेन  
Follow us on WhatsApp